7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: प्राचीन विशाल नीम का पेड़ अचानक टूटकर कार पर गिरा, ​घर आए रिश्तेदार की थी कार

पेड़ के नीचे आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । कार घर आए रिश्तेदार की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Santosh Trivedi

Nov 06, 2024

neem ka ped

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/बगरू/महलां। राजस्थान के बगरू कस्बे में लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पिछे छिपा चौक में बहुत पुराना विशाल नीम का पेड़ अचानक जड़ से टूटकर गिर गया। पेड़ के पास निवास करने वाले रामकिशोर जाजपुरा सहित अन्य ने बताया कि यह विशाल नीम का पेड़ करीब 200 साल पुराना था। छिपा चौक की पहचान था यह नीम का पेड़। संभावना है कि पेड़ जड़ में से पोला होने के कारण टूटकर गिरा है।

पेड़ के सुबह जल्दी गिरने से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि इस पेड़ के नीचे से आम रास्ता गुजरता है जो कि कई मोहल्ला, ढाणी आदि के लोगों की यहां से आवाजाही रहती है। पेड़ के नीचे जाजपुरा परिवार में रविवार को आए रिश्तेदार की कार खड़ी थी।

पेड़ के नीचे आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । साथ ही पेड़ की चपेट में आने से बीएसएनएल का पोल लाइन, बिजली विभाग की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने तुरन्त सप्लाई बन्द कर दी एवं मौका मुआयना कर लाइनों को दुरस्त करने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया।