
जागो जनमत यात्रा का आगाज : निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई
सिंवार मोड़ (जयपुर)। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल पर शनिवार को राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा पहुंचने पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने खुलकर अपनी समस्याएं पत्रिका के साथ साझा की वहीं दूसरी ओर जनता में सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश भी दिखा। इस दौरान लोगों को सोशल मीडिया, फेक न्यूज, मेरा वोट मेरा संकल्प के बारे विस्तार से बताया गया। इसके बाद पत्रिका के इलेक्शन डॉट पत्रिका डॉट कॉम पर मेरा वोट मेरा संकल्प पर क्लिक करके वोटिंग की शपथ दिलाई गई। जनता से सीधे संवाद में पिछले पांच साल में क्या-क्या विकास हुआ और कौन-कौन से वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी इस पर चर्चा की गई। पृथ्वीराज नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट धनश्याम सिंह तथा संरक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि नेताओं से नामांकन के साथ ही वादों का शपथ पत्र भरवाना चाहिए। झोटवाड़ा के मौजूद विधायक ने चुनावों के समय कहा था कि पृथ्वीराज नगर का विकास कराया जाएगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं। पृथ्वीराज नगर के लोगों ने जेडीए को करोड़ों रुपए नियमन और विकास शुल्क के नाम पर दे दिए। इसके बावजूद सीवर लाइनें नहीं बिछाई गई और लोग अभी भी बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं। महिला सुरक्षा मंच की प्रदेशाध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉ. राजेश कुमार मीना ने कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा में सैटेलाइट अस्पताल, बालिकाओं के लिए सरकारी कॉलेज, खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिए अत्याधुनिक खेल स्टेडियम होना चाहिए। समाजसेवी विनोद धानका ने कहा कि वैशाली नगर का प्रेमपुरा गांव सैन्य क्षेत्र के बीच बसा हुआ है। यहां अभी तक पक्की सड़क भी नसीब नहीं हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में झोटवाड़ा विधानसक्षा क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।
दूदू में यात्रा का जोरदार स्वागत
दूदू (जयपुर)। राजस्थान पत्रिका की ओर से शनिवार को जयपुर से शुरू हुई जागो जनमत यात्रा का शनिवार दोपहर 12 बजे दूदू पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया तथा आमजन से संवाद कार्यक्रम में लोगों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जागो जनमत रथ यात्रा का दूदू पहुंचने पर दूदू पुलिया के समीप मौजमाबाद रोड पर ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया। एडवोकेट ताज मोहम्मद रंगरेज, एडवोकेट कैलाश चन्द जाट, डॉ. महबूब नागोरी, अवधेश शर्मा, डॉ. इकबाल अहमद, विष्णु खटाणा, अमित जोशी, त्रिलोक चन्द दायमा, आरिफ शेख, इमरान खान मंसूरी आदि ने दूदू में रेफरल अस्पताल खुलवाने, दूदू ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा दिलवाने, छापरवाड़ा बांध को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलवाने, दूदू विधान सभा क्षेत्र में खेल मैदान विकसित करने, बीसलपुर पेयजल योजना में स्वीकृत गांवों में पेयजल की सप्लाई नियमित रूप से कराने सहित अनेक समस्याएं बताई। इस दौरान फेक न्यूज को रोकने और उसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
Published on:
10 Nov 2018 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
