
महलां। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर अठमोरिया पुलिया अवानियां रोड के समीप सड़क हादसे में कार चकनाचूर हो गई। सड़क हादसा होते ही एयरबैग खुलने से कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने बताया कि अजमेर से जयपुर की ओर जा रही कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे तेज गति में आ रहे वाहन ने कार को टक्कर मार दी। तेज गति में भिड़ंत होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में चार जने सवार थे, जो सालासर के रहने वाले हैं।
कार में पीछे की सीट पर 15 जुलाई को आयोजित होने वाली शादी के कार्ड भी पड़े मिले हैं। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को राजमार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू कराया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें : कार की टक्कर से बस से उतरकर सड़क पार कर रहे शख्स की मौत
Updated on:
26 Jun 2024 11:48 am
Published on:
26 Jun 2024 11:36 am

बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
