दूदू. विप्र फाउंडेशन दूदू द्वारा 28 मई को अलवर के थानागाजी में होने वाले विप्र महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर दूदू में विप्र महाकुंभ पोस्टर का विमोचन अमित महाराज के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर कपिल चोटिया, ओम शंकर शर्मा, महेश चंद शर्मा, हितेश शर्मा आदि मौजूद रहे।