जयपुर . सांभर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को लोगों ने जिला बनाने की मांग को लेकर सांभर कस्बा बंद रखा। बड़ी संख्या में लोगों ने सैकड़ों वाहनों के साथ जयपुर कूच किया।जयपुर पहुंचकर लोगों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और सरकार से सांभर को जिला बनाने की पुरजोर मांग की। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दूदू में नहीं जोड़ने की मांग की। इस पर सीएम ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक समिति के सलाहकार कुलदीप व्यास व संयोजक विवेक कुमार के नेतृत्व में भाजपा जयपुर जिला देहात के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत की मौजूदगी में हजारों लोगों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया। उपखंड सांभर को जिले का हक नहीं देकर ग्राम पंचायत दूदू को जिले का दर्जा दिए जाने पर रोष जताया। आमसभा में सांभर, फुलेरा, रेनवाल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। सांभर-फुलेरा को संयुक्त रूप से जिले की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत कानाराम कुमावत, नागरिक विकास समिति के सचिव अनिल कुमार गट्टानी, प्रधान सहदेव गुर्जर ने सरकार पर जमकर प्रहार किया। उल्लेखनीय है कि जिले की मांग को लेकर लगातार चार दिनों से सांभर के सभी बाजार बंद हैं। व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं। क्षेत्र के हजारों लोग परेशान हो हैं लेकिन सरकार का कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया बाहर हैं उनके आने के बाद शीघ्र ही सांभर के हित में कोई निर्णय लिया जाएगा।
फुलेरा से भी पहुंचे लोग
वहीं बुधवार को फुलेरा के बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे। सभी व्यापारियों ने बंद में सहयोग किया। हालांकि दवा मेडिकल दोपहर बाद खुले। सुबह 9.30 बजे फुलेरा के अम्बेडकर सर्किल से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बसों से जयपुर कूच किया। इस दौरान व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज आहूजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा, पालिका नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, फुलेरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, पार्षद सरदार सिंह चौधरी, अब्दुल लतीफ कुरैशी, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, दुर्गा सिंह नरूका, सुरेश मिश्रा, पारस जैन, रतन चौधरी, महेश नेमीवाल, धर्मेंद्र सैनी, मोहित धांधल सहित सैकड़ों लोग जयपुर पहुंचे और शहीद स्मारक पर धरने में शामिल हुए।