No video available
बस्सी. बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ समेत पूरे जयपुर जिले में गुरुवार से सुबह साढ़े 8 बजे से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तीसरी आंख की नजर एवं कड़े पुलिस पहरे में शुरू हुई। दसवीं बोर्ड की पहली परीक्षा गुरुवार सुबह अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई, वहीं 12 वीं कक्षा का पहला पर्चा मनोविज्ञान विषय का रहा। बोर्ड परीक्षाओं के लिए बस्सी ब्लॉक में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से 19 परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूलों व 3 परीक्षा केन्द्र निजी स्कूलों में बनाए गए हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रेल तक आयोजित होगी तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रेल तक चलेगी। बस्सी ब्लॉक में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 22 परीक्षा केन्द्रों पर 4 हजार 410 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 4 हजार 93 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में बस्सी ब्लॉक में 8 हजार 503 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।