सिंवार मोड़. सिरसी के गांधी बस्ती में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। कमरे में युवक अचेत नग्नावस्था में पड़ा था, लोहे की चैन से गर्दन, हाथ-पैर बंधा हुआ था। परिजन युवक को भांकरोटा के एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कमल कुलदीप (23) पुत्र राजू कुलदीप निवासी सुशांत लोक कॉलोनी, सिरसी के रूप में हुई है।