18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी मंडी के पास मिला सात दिन से लापता व्यक्ति का शव

टेलर का स्टीगर से हुई पहचान, हत्या का मामला दर्ज

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Teekam Saini

Aug 03, 2018

seven days missing person found dead

सीकर रोड पर बजरी मंडी के पास मिला सात दिन से लापता व्यक्ति का शव

चौमूं (जयपुर). शहर के वार्ड 4 के निकट बसी गरेड़ों की ढाणी में घर से सात दिन से लापता हुए व्यक्ति का शव शुक्रवार को मिलने के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने जयपुर के विद्याधर थाने में पिता की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम को शव का दाह संस्कार कर दिया गया। विधाधर पुलिस ने बताया कि सीकर रोड नंबर एक पर बजरी मंडी के पास सर्किल पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर चोट और खरोंच के निशान थे। साथ ही कपड़ों पर खून लगा था। पुलिस ने मृतक के सिर पर मिली चोट व खरोंचों के आधार पर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का माना था। पुलिस यह भी मान रही कि उसकी हत्या किसी दूसरे स्थान पर करके शव यहां फेंका गया है।
यूं हुई पहचान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करना मुश्किल था, लेकिन उसकी कमीज पर मिले स्टीगर को आधार माना गया। इस पर पुलिसकर्मी चौमूं में रावण गेट सुभाष सर्किल के पास दुकान पर पहुंचे और टेलर मालीराम कुमावत को शव की फोटो दिखाई, लेकिन वह उसे पहचान नहीं पाया। टेलर ने पुलिसकर्मियों के लिए चाय मंगवाई, चाय लेकर आए दुकानदार ने मोबाइल पर मृतक की फोटो देखकर संभावना जताई कि मृतक गरेड़ों की ढाणी का हो सकता है, जिस पर गरेड़ों की ढाणी के कुछ लोगों को बुलाया गया तो मृतक की पहचान कालूराम गरेड़ पुत्र बंटी बाबा के रूप में हो गई।
भैसों का करता था व्यापार
लोगों ने बताया कि कालूराम के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह पूर्व में दूध बेचा करता था। बाद में भैसों का व्यापार करने लगा। कुछ दिनों से वह घर से बाहर था। परिजन मान रहे थे कि वह भैंसों के व्यापार के लिए गया हुआ है। दो दिन पहले परिजनों ने फोन किया तो स्वीच ऑफ मिला। इस पर उसके साथी को फोन किया तो जवाब मिला कि वह तो स्वयं घर वापस आ गया। इसके बाद शुक्रवार को कालूराम का शव मिल गया।
घर परिवार में मचा कोहराम
कालूराम का शव मिलने के बाद उसके घर पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घर-परिवार में कोहराम मच गया। गरेड़ों की ढाणी में शाम को चूल्हें नहीं जले। पूरी ढाणी में शोक छा गया। देर शाम को उसके शव की अन्त्येष्टि कर दी गई।