No video available
दूदू. जिला मुख्यालय के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में 15 मेघावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट हाथों में सौंपे गए। जैसे ही विद्यार्थीयों को हाथों में टेबलेट मिले, उनके चेहरे खिल उठे। प्राचार्य रविशंकर दायमा ने बताया कार्यक्रम में अतिथि दूदू नगर परिषद के उप सभापति अमित जोशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिवजीराम भामू, एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद दायमा, विष्णु खटाणा, गोपाल लितरिया व हनीफ शेख ने मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए। इस मौके पर नगर उप सभापति जोशी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक की कोई अभिलाषा नहीं होती है, शिक्षक तो केवल बच्चों की तरक्की से खुश होता है।