No video available
नरैना @ पत्रिका. महाराव खंगारजी नरायण नरेश की 500वीं जयंती का आयोजन मुख्य पीठ दादू धाम जयतराम सत्संग भवन में दादू पीठाधीश्वर ओमप्रकाश महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। समारोह में महाराज कुमार विक्रमादित्य सिंह (जम्मू-कश्मीर) मुख्य अतिथि रहे जबकि विशिष्ट अतिथि पुष्कर के समताराम महाराज, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे। अतिथियों ने महाराव खंगारजी के जीवन पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके समाज, राज्य और देश के लिए किए गए योगदानों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में शामिल हुए समाज के युवाओं को गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर एकता और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। समारोह में समाज के प्रतिभावान अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया गया। चरण सिंह खंगारोत ने बताया कि आयोजन में जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, टोंक जिले सहित अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, दूदू, बगरू विधानसभा क्षेत्र से हजारों खंगारोत राजपूत समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। वहीं कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोज आयोजित हुआ। इससे पहले खंगारोत समाज के युवाओं ने प्रभात फेरी निकाली जिसमें मुख्य मार्गों पर पुष्प वर्षा की गई।