दूदू. कस्बे में नरैना रोड पर स्थित शिवाजी नगर काॅलोनी में मंगलवार अपरान्ह एक मकान की पहली मंजिल पर अकस्मात आग लग जाने से कमरों में रखा करीब 35 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर, काॅलोनी दूदू निवासी श्रवण लाल चौधरी के मकान की ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में अचानक आग लग गई और देखते-देखते ही आग की लपटें दूसरे कमरों तक फैल गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से श्रवण लाल चौधरी के दोनों पुत्र राजेश व लोकेश के कमरों व आलमारियों में रखा बेशकीमती घरेलू सामान के साथ ही महंगे फोटोग्राफी के दो कैमरे व दो वीडियोग्राफी की मशीनें, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, कूलर,पंखे,एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटों मकान व कमरों की छतों व दीवारों में दरारें आ गई। एक घंटे बाद किशनगढ से आई दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू पया। घर के लोग पैतृक गांव गंगाती कला राम कथा सुनने गए थे।
पीछे घर पर दोनों बेटों की पत्नियां व एक बच्चा नीचे के कमरों में थे। अचानक ऊपर की मंजिल से कमरों से धुआं उठता दिखाई दिया, इस पर जाकर देखा तो आग की लपटें देख चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस पास के लोग दौडकर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे।