No video available
दूदू. जयपुर- अजमेर राजमार्ग पर बुधवार देर शाम सावरदा फ्लाईओवर के पास कुछ बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर कार सवार युवक के साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार सावरदा गांव निवासी केदार कुमार दूदू से अपनी दुकान बंद कर बच्चों के साथ कार से सावरदा आ रहा था। इसी दौरान सावरदा फ्लाईओवर के पास कुछ बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर रोककर गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें सवार युवक से मारपीट करने लग गए। बदमाशों की मारपीट से युवक के सिर में चोट लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को कार से बाहर निकाल कर सुरक्षित घर पहुंचाया और घायल युवक को दूदू अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई मनोहर लाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा टीम के साथ होटल-ढाबा सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं।