18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

ग्रामीणों ने फिर किया उपचुनावों का बहिष्कार

पंचायत राज परिसीमन पुनर्गठन को लेकर ग्रामीणों ने फिर से जताई नाराजगी। साढ़े तीन वर्ष से चल रहे विरोध, प्रदर्शन के दौर के बीच दो ग्राम पंचायतों में पंचायत उपचुनाव का एक बार फिर पूर्ण बहिष्कार कर दिया गया।

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Nov 19, 2022

जयपुर. देवगांव. पंचायत राज परिसीमन पुनर्गठन को लेकर नाराजगी के चलते करीब साढ़े तीन वर्ष से चल रहे विरोध, प्रदर्शन के दौर के बीच दो ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने पंचायत उपचुनाव का एक बार फिर पूर्ण बहिष्कार किया। पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन भरे जाने थे लेकिन चुनाव बहिष्कार की घोषणा के चलते ग्राम पंचायत पालावाला जाटान और खिजुरिया ब्राह्मणान में सरपंच और पंच पद के लिए ग्रामीणों ने एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया।

ग्रामीण नामांकन केंद्र के आसपास डटे रहे…
दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा परिसीमन पुनर्गठन से नाराज होकर ग्रामीणों द्वारा लगातार पांचवें चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीण नामांकन स्थल के आसपास सुबह से शाम तक बैठे रहे और नामांकन समय समाप्त होने के बाद ही उठ कर गए।

नामांकन स्थल रहे सूने, इंतजार करते रहे मतदान कार्मिक…
दोनों ग्राम पंचायतों में चुनाव के बहिष्कार की घोषणा के बीच आसपास की ग्राम पंचायतों के लोगों को भी उम्मीद थी कि ग्राम पंचायत सांभरिया के जैसे इन दोनों ग्राम पंचायतों में भी बहिष्कार को छोड़कर लोग चुनाव प्रणाली में लौटेंगे, लेकिन ग्रामीणों के अड़िग फैसले के चलते दोनों ग्राम पंचायतों में चुनाव बहिष्कार सफल रहा। नामांकन केंद्रों पर सरपंच और पंच पद के लिए प्रत्याशियों के नहीं पहुंचने पर सुबह से शाम तक नामांकन स्थल सूने पड़े रहे। नामांकन केंद्रों पर मौजूद कार्मिक, प्रत्याशियों का इंतजार करते दिखे। इस दौरान पंचायत प्रशासन के कार्मिक, शिवदासपुरा, तूंगा थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पांचवीं बार किया बहिष्कार…
दोनों ग्राम पंचायतों के बाशिंदों ने पंचायत राज परिसीमन में इन ग्राम पंचायतों को बस्सी से हटा कर तूंगा में जोड़ने के बाद से हुए पांचवीं बार चुनावों का लगातार बहिष्कार किया है। तीनों ग्राम पंचायतों के बाशिंदों ने एक स्वर में पंचायत समिति तूंगा से हटाकर बस्सी में जोड़ने के पश्चात ही चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की बात कही।