
कालवाड़ (जयपुर). थाना क्षेत्र के पचार स्थित रामकुई बस स्टैंड पर चोरों ने रविवार रात को ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बना जेवरात व अन्य सामान चुरा ले गए। प्रजापति स्वर्णकार संघ कालवाड़ परिक्षेत्र के विनोद प्रजापत ने बताया कि चोरों ने देर रात रामकुई बस स्टैंड स्थित कैलाश कुमावत के लक्ष्मी ज्वैलर्स के शटर तोड़ अन्दर घुस रैक में रखे सोने-चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर, कूल आदि चुरा ले गए। सोमवार सुबह दुकान का शटर टूटा देख बड़ी संख्या में व्यापारी व दुकान एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कालवाड़ पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी की घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि रामकुई बाजार में चोरों ने 6 अप्रेल को भी एक ज्वैलर्स की दुकान का निशाना बनाया था। रामकुई बाजार की घटना के साथ ही कापडिय़ावास गांव में भी रात को ही चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बना विभिन्न ब्रांडों की शराब ले गए।
यह भी पढे:शॉर्ट सर्किट से लगी ट्रेलर में आग, कबाड़ में बदला केबिन
जमीन के नाम 2.90 लाख हड़पे
इधर, कालवाड़ थाने में जरिए इस्तगासा एक जने के खिलाफ जमीन बेचान के नाम पर 2.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र हरिनारायण निवासी मारवाड़ नगर गोविन्दपुरा ने दिनेश जाट पुत्र जगदीश निवासी दुर्जनियावास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने आरोपित से जमीन का 25 लाख में सौदा कर इसके पेटे 8 लाख रुपए भोजपुरा में दो बीघा जमीन देना तय किया और पेशगी सहित 2.90 लाख रुपए दे दिए। शेष राशि देकर जमीन नाम करने के लिए आरोपित से कई बार आग्रह किया लेकिन जमीन नाम नहीं करवाई नहीं रुपए वापस लौटाए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।
यह भी पढे :चीरा लगाकर बैग से नकदी पार करती दो महिलाएं गिरफ्तार
बजरी से भरे चार डंपर जब्त
दूदू. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालपुरा रोड से सोमवार सुबह बजरी से भरे चार डंपरों को जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी। जानकारी अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन व निर्गमन पर रोक लगा रखी है। लेकिन खनन विभाग की उदासीनता के कारण माफिया अवैध बजरी खनन कर गांवों के रास्ते शहरों तक पहुंचा रहे हैं। थाना प्रभारी हरिसिंह धायल ने बताया कि नदी से खनन कर अवैध रूप से बजरी डंपरों में भरकर ले जाई जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने मालपुरा की ओर से आ रहे बजरी से भरे चार डंपरों को रुकवाकर चालकों से बजरी निर्गमन के कागजों के बारे में पूछा तो कोई कागज नहीं मिला। इस पर पुलिस ने डंपरों को जब्त कर दूदू थाने में खड़ा करवाया तथा खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दी गई।
Published on:
16 Apr 2018 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
