शांति एवं सौहार्द से मनाएं होली व रमजान
चौमूं।
शहर स्थित पुलिस थाने में सोमवार शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक डीसीपी पश्चिम अमित बुढ़ानिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बुढ़ानिया ने लोगों से रंगों का त्योहार होली और धुलंडी शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। साथ ही मुस्लिम समाज के पाक महीना रमजान को शांति से मनाने की बात कही।
उन्होंने सीएलजी सदस्यों व लोगों से होली व धुलंडी के दिन पुलिस का सहयोग करने पर जोर दिया। बुढ़ानिया ने कहा कि रविवार को चौमूं शहर में पुलिस के साथ हुई घटना की निंदा की और ऐसी घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो। इसके लिए पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा।
बुढ़ानिया ने कहा कि त्योहार के दिन हुड़दंग व किसी भी कार्य में व्यवधान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसीपी अशोक चौहान, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सीएलजी सदस्य हबीब खान, फिरोज नागौरी, रफीक नागौरी, मुन्ना पठान, राज कुमार शर्मा, गोपाललाल शर्मा, पार्षद अनिता कुमावत, शैफाली कुमावत, रामावतार पारीक, करूणानिधि शर्मा, आदित्य माहेश्वरी, रमेश रावत, श्रीप्रकाश पाराशर, मोहनलाल जांगिड़, हसन मोहम्मद, नरेंद्र सोनी सहित सीएलजी सदस्यों ने शिरकत कर अपने सुझाव दिए।