बगरू

ये तस्वीरें बनी कौतूहल: 230 फीट लम्बा ट्रक, 70 पहिए, 2 चालक और रिमोट से कंट्रोल

5 Photos
Published: February 09, 2020 06:47:58 pm
1/5

जयपुर. जयपुर-रींगस हाइवे स्थित उदयपुरिया मोड़ के पास शनिवार को खड़ा 230 फीट लंबा ट्रक लोगों के लिए कौतूहल बन गया। जो भी इधर से निकला, एक बार रुककर इस ट्रक को जरूर देखा।

 
2/5

ट्रक चालक विजेंदर सिंह ने बताया कि 70 पहियों के ट्रक पर डीजल रिफाइन के काम में आने वाला पाइप गुजरात के कांडला पोर्ट से पंजाब के भटिंडा स्थित रिफाइनरी पर ले जाया जा रहा है।

3/5

इस 230 फीट लंबे ट्रक को घुमाव आदि पर दो ड्राइवर कंट्रोल करते हैं। एक ड्राइवर ट्रक में आगे बैठा होता है, जबकि दूसरा ड्राइवर ट्रक के पीछे रिमोट कंट्रोल से ट्रक को नियंत्रण में करता है।

4/5

खेजरोली के पेट्रोल पंप चौराहा से सिंगोद की तरफ जाने वाली सड़क पर शनिवार को ब्रेक फेल होने से एक पिअकप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पर चढ़ गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

5/5

गनीमत रही कि पिकअप चढ़ते ही बंद होने से कोई हताहत नहीं हुआ। नहीं तो ट्रैक्टर चालक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था, लेकिन समय रहते चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचा ली।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.