21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन में कंबल बेचने वाले बनकर आते, रात को मवेशी चुराते

मौजमाबाद पुलिस की कार्रवाई, मवेशी चोर गैंग के दो जने गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Feb 15, 2025

मौजमाबाद पुलिस की कार्रवाई, मवेशी चोर गैंग के दो जने गिरफ्तार

मौजमाबाद पुलिस की कार्रवाई, मवेशी चोर गैंग के दो जने गिरफ्तार

जयपुर. मौजमाबाद थाना पुलिस ने मवेशी चुराने वाली गैंग के दो जनों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। अब तक गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि सोरठों का बास तन बिचून थाना मौजमाबाद निवासी रोडूराम गुर्जर ने मौजमाबाद के सीतारामपुरा से तीन माह पहले 60 भेड़ चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया था। जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे।
सीओ दूदू दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन तथा मौजमाबाद थाना प्रभारी उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पाली से अपने गांव जा रहे हैं। पुलिस ने एक कार को रोककर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना कबूल कर लिया। जिस पर पुलिस ने खुणी कछालिया थाना डाबी जिला बूंदी निवासी रावल बंजारा व देवा बंजारा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य गांवों में घूमकर दिन में कंबल व घरेलू सामान बेचने के बहाने रैकी कर करते हैं और रात को मवेशी चोरी कर ले जाते हैं।
देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद
जयपुर. करधनी पुलिस ने थानाधिकारी सवाई सिंह तंवर के नेतृत्व में हथियारों के साथ एक बदमाश गिरफ्तार किया। जयपुर वेस्ट डीसीपी अमित कुमार बुढ़ानिया ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झोटवाड़ा एसीपी सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थानाधिकारी सवाई सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल गुलजारीलाल और राज किरण की टीम ने बैनाड़ रोड सीतावाली फाटक के पास एक कार को रुकवाकर उसमें बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास हथियार मिला। इस पर पुलिस ने संजय नाथ (30) पुत्र मोहन नाथ जोगी निवासी न्यू लोहा मंडी मांचड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया।