21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

भगवान का चढ़ावा भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिरों को बना रहे निशाना

निमेड़ा के 2 मंदिरों में चोरी, 4 दिन में 5 वारदातें, बिंदायका थाना पुलिस को खुली चुनौती

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Oct 08, 2024

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में चोरों ने पुलिस व पुजारियों की नींद हराम कर दी है। पिछले चार दिनों में छह से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस फुटेज खंगालने के बाद खाली हाथ है।छह में पांच वारदातें मंदिरों में की गई है। वहीं अकेले निमेड़ा गांव के पांच मंदिरों को निशाना बनाया गया है। जहां तीन दिन पहले तीन मंदिरों में चोरी हुई वहीं सोमवार रात दो मंदिरों के दानपात्र तोड़कर चोर नकदी ले गए।
जानकारी के मुताबिक निमेड़ा गांव स्थित प्राचीन बाबा रामदेव महाराज के मंदिर व जीण माता मंदिर में बदमाश सरियों से दानपात्रों को तोड़कर चढ़ावे की राशि ले गए। वारदात का पता मंगलवार सुबह मंदिर पुजारी धन्नालाल को चला। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोलरूम को दी। जिस पर बिंदायका पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। विनोद कुमार टेलर ने बताया कि बाबा रामदेवजी महाराज मंदिर में दानपात्र से करीब चार-पांच हजार की नकदी चुरा ले गए। वहीं जीण माता के मंदिर में लगे दानपात्र से नकदी ले भागे। इस संबंध में ग्रामीणों ने बिंदायका पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है।
ज्ञात रहे कि रविवार देर भी रात नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 45 के सिंवार गांव स्थित प्राचीन श्रीलक्ष्मीपति जगदीश महाराज मंदिर में बाइक पर आए दो बदमाशों में एक ने महज 55 सैकेंड में दो दानपात्र तोड़े नकदी लेकर साथी के साथ फरार हो गया। सोमवार सुबह जब दानपात्र टूटे मिले तो वारदात का पता चला। जानकारी के मुताबिक मंदिर विकास समिति अध्यक्ष के अशोक चौधरी व सचिव अजय शर्मा ने बिंदायका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार अलसुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो गेट पर लगे दो दानपात्रों के ताले टूटे हुए थे।
चोर की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम में दी। सूचना पर बिंदायका थाने से एसआई विमलेश कुमार, हैड कांस्टेबल छोटूराम कुमावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि दो जने बाइक पर आए जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा और उसके साथी ने मंदिर की सीढियों के पास लगे दोनों दानपात्रों को तोड़ा और नकदी जेब में भरकर फरार हो गया। चोरी की वारदात एक मिनट से भी कम समय में की गई।