जयपुर. विजयपुरा-नानोसर के मनु एन्कलेव कॉलोनी में 2 माह पूर्व विवाहिता शांति देवी की संदिग्ध परिस्थितियों को मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों व स्थानीय लोगों ने सोमवार को बिंदायका थाने में करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया और धरने पर बैठक गए। सूचना पर एसीपी अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे और समझाइश की। जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने शांति देवी की मौत के मामले में सांगोनर थाने में पति बुद्धिप्रकाश सैनी व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। 2 माह बाद भी पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं होने पर आरोपी पति बुद्धिप्रकाश की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरने पर बैठे गए।
सूचना पर बिंदायका पुलिस थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर समझाइश की परिजन पुलिस पर आरोप लगाते रह और उच्चधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर बगरू एसीपी अनिल शर्मा थाने पर पहुंचे और बुद्धिप्रकाश को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी धरने से उठे। धरने में कानाराम सैनी, पार्षद अमित, ओमप्रकाश सैनी, अनुपम सैनी, पूरणमल सैनी, नानगराम सैनी, जगदीश प्रसाद, रामकिशोर सैनी, अनिल, चेतन सैनी, मोहन, अभिषेक सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।