No video available
ड्योढ़ी. क्षेत्र में बीती रात तीन घंटे मूसलाधार बारिश के चलते गांवों में जल भराव की समस्या हो गई। सिनोदिया गांव में तालाब ओवरफ्लो होने से सिनोदिया व आसपास के घरों, सरकारी स्कूल, ढाणियों में बाढ जैसी स्थिति हो गई। आवागमन के लिए सभी मार्ग बंद हो गए। घरों में दो से तीन फिट तक पानी भराव हो गया तथा मकानों में दरारें आ गई। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।