No video available
आरटीओ गाड़ी की चाबी छीनी, किया क्षतिग्रस्त
सामोद..
चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर महारकलां स्थित टोलप्लाजा के पास शुक्रवार देर रात आरटीओ इंस्पेक्टर मुकेशकुमार राव के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों की चैकिंग कर रही टीम के काम में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों ने न सिर्फ व्यवधान डाला, बल्कि आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौच करते हुए सरकारी वाहन का शीशा तोड़ दिया। साथ ही चालान के लिए रोके गई दो ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों को छुडा ले गए। इस मामले में आरटीओ इंस्पेक्टर राव ने सामोद थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात आरटीओ इंस्पेक्टर राव मय टीम के ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए सरकारी वाहन से चौमूं-अजीतग? स्टेट हाईवे पर आए थे। महारकलां टोल प्लाजा के पास आरटीओ ने ईंटों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रुकवाकर जांच शुरू की। इस दौरान ट्रॉली चालक कार्रवाई को लेकर भ?क उठे और आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच करने लगे। सरकारी वाहन का शीशा तो? दिया। मारपीट पर उतारू हो गए। आरोप है कि ईंटों से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, लेकिन पत्रिका किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि आरटीओ इंस्पेक्टर मुकेशकुमार राव ने मामला दर्ज कराया है कि शुक्रवार रात महारकलां के पास टीम ने ईंटों से भरी दो ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चालान के लिए रोका तो दोनों वाहनों के चालकों ने गाली गलौच की। मारपीट के मकसद से अपने अन्य साथियों को बुला लिया और दोनों ट्रैक्टर चालकों ने सरकारी वाहन चालक से गाड़ी की चाबी छीन ली तथा रोड पर खींचने लगे। सरकारी वाहन पर पत्थर मारा, जिससे सरकारी वाहन का शीशा टूट गया। बाद में दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ले गए।पुलिस ने मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।