बगरू. कस्बे में सर्वसमाज द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गत एक सितंबर को दहमीकला में नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो जाने के बाद आमजन द्वारा विरोध को देखते हुए बुधवार सुबह दस से बारह बजे तक आमजन द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उपतहसील के बाहर दस मिनट यातायात जाम कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगरू को यथावत व्यवस्था में रखा जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विरोध में करीब दो घण्टे तक लिंक रोड सहित कुछ जगहों पर प्रतिष्ठान भी बन्द रखे गए।
बताया गया है कि यह सीएचसी बगरू घनी आबादी से 4 किलोमीटर दूरी पर असंवैधानिक तरीके से जनहित के साथ खिलवाड़ करते हुए दहमीकलां में शिफ्ट किया गया है। जो बगरू की राजस्व सीमा से बाहर है।