
दो कमरों का बिल आया इतना कि गश खा गया मकान मालिक
गोविन्दगढ़ (जयपुर). विधुत निगम की स्पॉट बिलिंग व्यवस्था उपभोक्ताओं को 'झटका' दे रही है। बिजली बिल देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़ रहे हैं लेकिन विधुत निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। ऐसा ही मामला नांगल कलां पंचायत में सामने आया है। जहां एक घरेलू कनेक्शन का विधुत बिल साढे 75 हजार रुपए थमा दिया गया है। बिल देख उपभोक्ता के भौंचक्का रह गया। अब उपभोक्ता को विधुत निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विधुत निगम के सहायक अभियंता गोविन्दगढ़ कार्यालय के अधीन नांगल कलां पंचायत मेें मालिराम शर्मा के नाम से विद्युत कनेक्शन है। मालिराम शर्मा के भाई गोविन्द नारायण ने बताया कि मालिराम अक्सर जयपुर रहते हैं तथा उसके मकान मेें सिर्फ 7 वाट की दो सीएफएल जलती हैं। 23 मई को निगम का मीटर रीडर आया और 75 हजार पांच सौ पांच रुपए का बिल थमा गया। विधुत बिल देखते ही होश उड़ गए। उसने स्पॉट बिलिंग कर रहे कर्मचारी को इस बारे में बताया तो उसने सहायक अभियंता कार्यालय मेें सम्पर्क करने की बात कही।
बिना रीडिंग लिए ही थमा रहे बिल
गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि निगम के मीटर रीडर बिना यूनिट देखे ही बिल जारी कर देते हैं। मीटर में मार्च माह के जारी बिल मेें यूनिट 2244 दर्ज है जबकि ढाई माह बाद भी वर्तमान में मीटर में 2232 यूनिट है तथा 23 मई को जारी बिल में मीटर रीडर ने 2226 यूनिट दर्शा रखे हैं। ऐसे में मई माह का बिल 18 यूनिट कम होकर आना चाहिए। जबकि बिल कम आने की बजाय 75 हजार पांच सौ पांच रुपए का आया है।
संपर्क पोर्टल पर भी की शिकायत
उपभोक्ता ने 75500 का बिल जारी करने की 25 मई को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत की। शिकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ता की शिकायत दर्ज कर शिकायत नम्बर जारी कर दिया, लेकिन अभी तक उपभोक्ता की शिकायत का निवारण नहीं हुआ। निगम कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
इनका कहना है
इसी माह से स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू किया है। ऐसे मेें गलती से फीडिंग होने पर उपभोक्ता का गलत बिल जारी हो गया होगा। मीटर की जांच करवा कर नया बिल जारी कर दिया जाएगा।
तेजसिंह, सहायक अभियंता विधुत निगम गोविन्दगढ़
Published on:
29 May 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
