
Road accident: कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत
जयपुर (Road accident). रेनवाल मांजी में यहां जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर मंगलवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ऐटा निवासी अशोक कुमार पुत्र सोरणसिंह व हरेन्द्र कुमार पुत्र जियालाल बाइक सवार होकर रेनवाल मांजी से सांगानेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर रेनवाल मांजी स्थित भौम्याजी मंदिर के सामने सांगानेर की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेनवाल मांजी चौकी इंर्चाज हजारी चौधरी ने घटना का जायजा लेकर बाइक व कार को पुलिस चौकी पर लाकर खड़ा करवा दिया। पुलिस ने घायल व्यक्ति अशोक कुमार को निजी कार से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान अशोक कुमार ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
आए दिन हादसे, फिर भी नहीं चेते
फागी पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष सरपंच हरिनारायण मांड्या ने बताया कि सांगानेर मुहान मोड़ से लेकर रेनवाल मांजी तक जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर डिवाइडर नहीं होने से आए दिन हादसे होते रहते है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे है। ग्रामीण व वाहन चालकों ने बताया कि रेनवाल मांजी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल पूरा वसूलने के बावजूद सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Published on:
12 Mar 2020 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
