15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छापरवाड़ा बांध में आया दो फीट पांच इंच पानी

नया सागर, हिंगोनिया, बांडोलाव, धोबोलाव व हनुमान सागर में भी आवक। इधर, कालख, छोटी डूंगरी व पीपला बांध तरसे।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Teekam Saini

Jul 22, 2018

Two feet five inches water came in the Chaparwada dam

छापरवाड़ा बांध में आया दो फीट पांच इंच पानी

दूदू (जयपुर). लगातार हो रही बारिश के चलते दूदू उपखण्ड के 17 फीट भराव वाले छापरवाड़ा बांध में रविवार सुबह 8 बजे तक 2 फीट पांच इंच पानी की आवक हो चुकी थी। वहीं पानी की आवक अभी भी जारी है। गौरतलब है कि पिछले साल बारिश की कमी के कारण पानी की आवक नहीं होने से बांध सूखा था। सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार अब तक छापरवाड़ा में 313 एमएम बारिश हो चुकी है। दूसरी तरफ मौजमाबाद के नया सागर बांध में 5.5 फीट, हिंगोनिया बांध में 1.7 फीट, बांडोलाव बांध नरैना में 3.1 फीट, धोबोलाव बांध नरैना में 4.3 इंच व हनुमान सागर बंाध गागरडू में 3.3 फीट पानी की आवक हुई है। वहीं कालख, छोटी डूंगरी व पीपला बांध में अब तक भी पानी को तरस रहे हैं।
अब तक बारिश की स्थिति
इस मानसून में छापवाड़ा में 313 एमएम, दूदू में 260 एमएम, फागी में 240 एमएम, नरैना में 260 एमएम व मौजमाबाद में 178 एमएम बारिश हो चुकी है। पिछले साल 15 जून से 30 सितम्बर 2017 तक छापवाड़ा में 268 एमएम, मौजमाबाद में 141 एमएम, दूदू में 309 एमएम, नरैना में 168 एमएम व फागी में 309 एमएम बारिश हुई थी। पिछले साल यहां गागरडू के हनुमान सागर बांध में 2 फीट, मौजमाबाद के नया सागर बांध में एक फीट व नरैना के धोबोलाव बांध में भी मात्र 1.1 फीट पानी की आवक हुई थी, जबकि छापवाड़ा, कालख, बांडोलाव नरैना, छोटी डूंगरी व पीपला बांध में पानी नहीं आया था।
पानी की आवक का स्रोत
बांध में पानी की आवक का मुख्य स्रोत ईंटाखोई फीडर व छह मोरा नाला है। मासी नदी को रोककर पानी को छापरवाडा बांध में लाया जाता है। वहीं गंगासागर बांध दूदू, बांडोलाव व धोबोलाव बांध नरैना का पानी भी छह मोरा नाला से होकर छापवाड़ा बांध में पहुंचाता है। इस बांध से दूदू, फागी व टोंक जिले की मालपुरा तहसील के विभिन्न गांवों के किसानों को पानी मिलता है।
साल दर साल कम हुई आवक
2010 में 12.6 फीट
2011 में 15.3 फीट
2012 में 9.10 फीट
2013 में 6.10 फीट
2014 में 4.7 फीट
2015 में 5.10 फीट
2016 में आवक ही नहीं
छापरवाड़ा बांध पर एक नजर
1894 में राजा मानसिंह ने कराया था निर्माण
7.30 लाख रुपए की लागत
17 फीट गहरा बांध का भराव
322 क्वायर माइल कैचमेंट एरिया
14,200 फीट है बांध की लम्बाई
1236 मिलियन क्यूविट लाख घन भराव क्षमता
2900 एकड़ भूमि की सिंचाई क्षमता