अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया, शाम तक रहा तैनात
चौमूं.
शहर के रावण गेट के पास मंगलवार दोपहर में दो पक्ष आपसी कहासुनी को लेकर भिड़ गए और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को शहर के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने कई घायलों को मेडिकल भी कराया। दोपहर बाद फिर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति हो गई। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाकर रावण गेट तैनात कराया।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोपहर में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा होने की सूचना मिली थी। झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। तीन चार जनों को राजकीय अस्पताल से रैफर भी किया है। हालांकि दोनों पक्षों में बीती रात को भी पानी भरने की बात को लेकर कहासुनी होना सामने आया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को लेकर शाम तक पुलिस जवान भी तैनात किए है। हालांकि मारपीट को लेकर एक पक्ष ने रिपोर्ट दी है। घटना में सब्बीर अहमद, जावेद खान हसीना, नूरजहां बानो, तनवीर अली, सोहेल, शाहजुआ खां, फारूख अब्दुल, सोहिल व मोहम्मद रसीद घायल हुए है। जिनमें से शाहजुआ, फारुख, अब्दुल, सोहिल व मोहम्मद रशीद को रैफर किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (कासं.)