जयपुर. बिंदायका थाने इलाके में ट्रेन के आगे कूदकर दो युवकों ने जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस को मौके पर दो टूटे मोबाइल मिले हैं। पुलिस युवकों के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जयपुर-फुलेरा रेलवे मार्ग पर सिंवार में मीणों की ढाणी के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे दो युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद रेलकर्मियों ने दोनों शवों को ट्रैक से हटवाकर ट्रेन के डिब्बे में रखकर सिंवार फाटक पर उतारे। 40 मिनट तक दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रैक पर खड़ी रही। इस दौरान दूसरी गाडि़यां भी लेट हुई।
सूचना पर बिंदायका पुलिस थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, एएसआई मोहन सिंह, कनकपुरा आरपीएफ चौकी के एएसआई रामभरोसी मीना घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस को मृतकों के पास एक आधार कार्ड व दो मोबाइल मिले हैं लेकिन टूटने से शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों शव एंबुलेंस की मदद से एसएमएस की मोर्चरी में रखवाए हैं।