15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में दम तोड़ रही उड़ान योजना

दो लाख से अधिक महिलाए वंचित

less than 1 minute read
Google source verification
दो लाख से अधिक महिलाए वंचित

दो लाख से अधिक महिलाए वंचित

कोटपूतली. राज्य सरकार की उड़ान योजना रफ्तार पकड़ने से पहले ही पटरी से उतर रही है। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योजना की शुरुआत कर माहवारी के दिनों में स्वच्छता व सफाई रखने के लिए महिलाओं व किशोरियों को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए थे। लेकिन पिछले 13 महीने से योजना ठंडे बस्ते में होने के चलते महिलाओं व किशोरियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार महिलाओं के मुश्किलों दिनों की समस्या काे लेकर गम्भीर नहीं है। राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग व एएनएम के माध्यम से मुफ्त में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाता है, लेकिन जिले में जून 2024 के बाद सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति नहीं होने से महिलाओं व किशोरियों को नैपकिन नहीं मिल रहे हैं। इससे इनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया के अधीन होना बताया जा रहा है। लेकिन इसमें अभी देरी हो रही है। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने दिसंबर 2021 में उड़ान योजना लागू की थी। आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित रूप से प्रति महीने इनका वितरण होता था, लेकिन अब 13 महीने बीत जाने के बावजूद भी महिलाओं सेनेटरी पैड का वितरण नहीं हो रहा है।