दूदू. दूदू शहर में स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन नसियां में दूदू सकल दिगम्बर जैन समाज के सान्निध्य एवं आचार्य विशद सागर महाराज व आचार्य वशुनंदी महाराज ससंघ की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर पं. दिनेश जैन व पं. त्रिलोक चंद जैन के मंत्रोच्चार के साथ सुबह जैन नसियां में श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा, वस्तु विधान, हवन व पूजा-अर्चना के बाद श्री पद्मावती माताजी की गोद भराई कार्यक्रम हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पार्श्वनाथ भगवान के जयकारों व आसमान से बरसते अमृत के साथ आठ पार्श्वनाथ भगवान को मान स्तम्भ में विराजमान किया।