जयपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. श्रीमती सुदेश धनखड़ शनिवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर फागी के चौरू गांव पहुंचे। जहां खेत में बनाए गए हेलीपैड पर उनका स्वागत अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एवं अन्य गणमान्यजनों द्वारा किया गया। इसके पश्चात उपराष्ट्रपति ने संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली नोखा नाड़ी पहुंचकर मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की तथा उपस्थित जनसमूह से संवाद किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि संत शिरोमणि धन्ना भगतजी की जन्मस्थली के दर्शन कर धन्य हो गया। मैं यहां आकर अभिभूत हूं! समाज में भगतजी का काम बेमिसाल है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा, पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद्र दत्ता, जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। चौरू में अपने कार्यक्रम के बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।