
कालवाड़ (जयपुर). करधनी पुलिस ने रविवार रात एक एेसे शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया जिसने जयपुर जिले के कई थाना क्षेत्र में महिलाओं के गले से सोने की चेन तोडऩे की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था।
डीसीपी पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि चेन स्नेचिंग सहित चोरी की अन्य वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शातिर चेन स्नेचर राकेश कुमार गौड़ उर्फ रॉकी (19) पुत्र सीताराम राजपूत निवासी झुंझनुं हाल किराएदार गोकुलपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने झोटवाड़ा एसीपी सर्किल क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की अनेक वारदात करने की बात स्वीकारी की। गिरफ्तार आरोपित अपने साथी के साथ एक माह में तीन महिलाओं की चेन तोड़ चुके हैं। गिरफ्तार शातिर ने रावण गेट, वैधजी का चौराहा व निवारु रोड झोटवाड़ा में चेन स्नेचिंग की। विशेष टीम के सदस्य कांस्टेबल अमित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार गौड़ सीकर, चुरु व झुझनुं जिलों में दर्जन भर चेन स्नेचिंग की वारदात कर चुका हैं।
यह भी पढे : पैरोल से हुआ फरार, नाम बदल रहने लगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट का मामला दर्ज
बगरू. स्थानीय थाने में रविवार को मारपीट मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ऊंचा मगरा की ढाणी, बगरू निवासी कानाराम कुमावत ने मामला दर्ज कराया है कि रविवार सुबह वह घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे छितरौली निवासी रामरतन देगड़ा पुत्र श्योजीराम बाइक पर सवार होकर वहा आया और उस पर सरिए से हमला कर दिया। इस दौरान उसके छोटे पुत्र बंशीलाल की पत्नी कल्याणी देवी ने बीच-बचाव किया तो आरोपित ने उससे भी मारपीट की। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट में बताया कि जाते समय आरोपित महिला से सोने का मंगलसूत्र और कानों के टोपिस छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके घर पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपित फरार हो गया।
Published on:
15 Apr 2018 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
