चालक समेत दो जने गिरफ्तार, यूपी से 371 कट्टे और ट्रक किया बरामद
चौमूं.चौमूं पुलिस थाना इलाके के जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र से पशु आहार भरकर यूपी के लिए रवाना हुए ट्रक चालक सहित दो जनों को पुलिस ने अन्य जगह माल बेचकर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पशुआहार के 371 कट्टे बरामद कर लिए हैं।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हरमाड़ा निवासी हाल प्रोपराइटर जयपुर-मेरठ ट्रांसपोर्ट कंपनी के जितेन्द्र कुमार ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 13 अप्रेल को जैतपुरा की एक फर्म ने यूपी में माल भेजने को लेकर एक वाहन की डिमांड की थी। इस पर जैतपुरा में माल वाहक ट्रक भेज दिया। इस ट्रक का चालक उसी दिन जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र से 23 टन पशुआहार भरकर यूपी के लिए रवाना हो गया। ट्रक के यूपी नहीं पहुंचने पर उसने 16 अप्रेल को चालक से मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। पुलिस ने दर्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए पशुआहार भरे ट्रक की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने मामले में ट्रक चालक एवं यूपी निवासी हाल उत्तराखंड निवासी राजीव जाट और उसके सहयोगी आरोपी यूपी निवासी धर्मेन्द्र कुमार धीरव को यूपी से गिरफ्तार किया।(कासं.)
टोल प्लाजाओं पर खंगाला रिकॉर्ड
पुलिस ने दर्ज मामले में ट्रक को तलाशते हुए रुट अनुसार तलाश शुरू की। जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहीं मार्ग पर आने वाले टोल प्लाजाओं से भी रिकॉर्ड प्राप्त किया। तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए यूपी पहुंची टीम को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली।
पूछताछ की तो खोला राज
पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक यूपी में अन्य जगह के लिए ट्रक में माल भरकर ले जा रहा था। तभी पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पशुआहार के कट्टों को बेचान कर अपने साथी धर्मेन्द्र के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द करना बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बड़ौत जिला बागपत (उत्तरप्रदेश) से 371 कट्टे पशु आहार व ट्रक को जब्त किया।