15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

फिर अंधड़ बरपा सकता है कहर, जयपुर जिले में धूल भरी आंधी शुरू

- फिर पलटा मौसम , कई जगहों पर बूंदाबांदी शुरू

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Jun 06, 2023

जयपुर. जिल के ग्रामीण अंचल में मंगलवार दोपहर बाद फिर से तेज अंधड़ (Dust storm) का दौर शुरू हो गया है। दूदू, जोबनेर व कालवाड़ इलाके में तेज आंधी चलने से घरों में धूल की चादर सी बिछ गई है। आशंका है कि इसी रफ्तार से हवाएं चली तो फिर से अंधड़ कहर बरपा सकता है। ज्ञात रहे कि एक सप्ताह पहले आए अंधड़ ने गांवों में भारी नुकसान पहुंचाया था वहीं नरैना के पास एक महिला की मौत भी हो गई थी। जबकि बड़ी संख्या में मवेशी व पक्षियों की मौत हो गई थी।
जोबनेर, ड्योढ़ी, सिनोदिया व अन्य जगहों पर शाम करीब पांच बजे व दूदू में सवा पांच बजे तेज आंधी चलना शुरू हुई। अंधड़ आने के साथ ही लोग अपने मकानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लग गए हैं। अचानक मौसम बदलने (weather change) से ग्रामीण फिर से तबाही की आशंका से चिंचित हो रहे हैं।