19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसबीआई बैंक में हुए ऐसा कि होश उड़ गए सबके

गोविंदगढ़ कस्बे में एसबीआई बैंक शाखा मेें चोरी का प्रयास

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Mar 21, 2018

What happen in SBI bank so everyone was shoked

गोविन्दगढ़ (जयपुर). जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में थाने से चंद कदम की दूरी पर ही एक बैंक में घुसे चोर ने करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ करना चाहा लेकिन गनीमत रही कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के बाद वह उसे तोड़ नहीं पाया। सुबह बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो खिड़की टूट देख सभी के चेहरे फीके पड़ गए। एसबीआई बैंक शाखा मेें चोरी का प्रयास हुआ। इनता ही नहीं करीब दो से तीन घंटे तक बदमाश बैंक परिसर में रहा और पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लग पाई। बदमाश ने चोरी के लिए स्ट्रांग रूम के दरवाजे को भी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो भाग छूटा। वारदात का पता सुबह कर्मचारियों को बैंक पहुंचने पर चला। थानाधिकारी पुरुषोत्तम दास शर्मा ने बताया कि चोर बैंक के जनरेटर रूम मेें छत की सीढिय़ों से पहुंचा और चैनल गेट के समीप लगी लोहे की खिड़की को सरियों की सहायता से उखाड़ कर शाखा मेें प्रवेश किया। इसके बाद सरिए की सहायता से स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोडऩे का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। जिससे बैंक के स्ट्रांग रूम में रखे करोड़ों रुपए व जरूरी कागजात सुरक्षित बच गए। वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए चोर जाते समय सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के लिए शाखा प्रबंधक का कम्प्यूटर साथ ले गया। हालांकि पुलिस को फुटेज मिल गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और फुट प्रिंट, निशान सहित अन्य साक्ष्य उठाए। वहीं शाम को ग्रामीण एडिशनल एसपी ज्ञानचन्द यादव ने बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी ली वहीं स्ट्रांग रूम कैश काउंटर पर सेंसर लगाने को कहा।
नहीं बजा अलार्म
बैंक में करीब दो-तीन घण्टे तक चोर घूमता रहा और स्ट्रांग रूम को तोडऩे का भी प्रयास किया लेकिन फिर भी बैंक शाखा में लगा अलार्म नहीं बजा जबकि बैक प्रबंधन की मानें तो बैंक में किसी के अंदर ही जाते व स्ट्रांग रूम से छेडछाड़ करते ही अलार्म बज जाता है।
फुटेज में कैद हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज में बदमाश अकेला ही नजर आ रहा है। उसने कोई मास्क नहीं लगा रखा था। अंदेशा है कि वारदात करने वाला स्थानीय ही है। उसने जिस तरीके से स्ट्रांग रूम तोडऩे का प्रयास किया है, उससे जाहिर है कि वह शातिर नहीं है। उसने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है। जल्द ही संदिग्ध की पहचान कर ली जाएगी।
पास ही एटीएम पर सोता रहा गार्ड
वारदात के दौरान बैंक शाखा के पास ही एसबीआई का एटीएम बूथ भी है। जहां रात को गार्ड सो रहा था। चोर ने बैंक की भारी भरकम खिड़की को तोड़कर हटा दिया लेकिन गार्ड की नींद नहीं टूटी और चोर अंदर पहुंच गया। बैंककर्मियों ने बताया कि रात दस से सुबह पांच बजे तक गार्ड की ड्यूटी रहती है।