No video available
जयपुर. बिंदायका थाना इलाके में युवती पर दोस्ती का दबाव बनाया लेकिन जब युवती ने इनकार कर दिया तो आरोपी युवती के दोस्त को अगवा कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को मुक्त कराया। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि बिंदायका क्षेत्र में मंगलम सोसायटी के पास से दो युवक एक कार में तोड़फोड़ कर कार सवार युवक-युवती के साथ मारपीट कर एक युवक का अपहरण कर ले गए।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीरज पाठक के सुपरविजन में बगरू एसीपी आमिर हसन के निर्देशन में बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल, उपनिरीक्षक विमलेश कुमार, हैड कांस्टेबल छोटूराम कुमावत, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कृष्णचंद, मामराज, मनीष, विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने अभियुक्त को दबोचकर पीडि़त गणेश मीणा निवासी जोगियों का मोहल्ला बिंदायका को मुक्त करवाया।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि अपहरण के मामले में रामनगरिया के शिवनगर द्वितीय हाल चाकसू के गढवासी गांव निवासी शुभम राठौड़ (24) पुत्र खेमसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है। अपहरणकत्र्ताओं के चंगुल से पीडि़त युवक गणेश मीणा को छुड़वाया गया है। पुलिस गिरफतार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा घटनाक्रम
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त एक युवती से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने मना किया तो अभियुक्त अपने दोस्त के साथ शराब के नशे में युवती के फ्लैट के पास आ गया। युवती के साथ आए साथियों की गाड़ी के आगे बीच रास्ते में अपनी बाइक आगे लगाकर युवती की गाड़ी को रोककर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद युवती के साथी गणेश मीणा को अगवा कर ले गए।