27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

बर्फबारी से विदा होती सर्दी फिर लौट आई, घरों में फिर से निकले गर्म कपड़े और रजाई

चौमूं.देश के उत्तरी इलाके में बर्फबारी के बाद चली ठंडी हवाओं ने एक बार फिर सर्दी का अहसास करा दिया है। एकाएक गिरे तापमान के चलते शहर सहित ग्रामीण अंचल में बुधवार सुबह तेज ठंड रही। लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से राहत पाई। सर्दी के वापस लौटने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही तो […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Mar 06, 2025

चौमूं.
देश के उत्तरी इलाके में बर्फबारी के बाद चली ठंडी हवाओं ने एक बार फिर सर्दी का अहसास करा दिया है। एकाएक गिरे तापमान के चलते शहर सहित ग्रामीण अंचल में बुधवार सुबह तेज ठंड रही। लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से राहत पाई। सर्दी के वापस लौटने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही तो किसानों में खुशी रही। किसानों ने कहा कि सर्दी बढऩे से रबी फसलों में उत्पादन बढ़ेगा। पिछले दिनों बढ़े तापमान के चलते गेहूं की फसल के सूखने से दाना कमजोर हो रहा था, लेकिन अब विदा होती सर्दी फसल के दाने में जान भरने का काम करेगी।

यहां शहर सहित ग्रामीण अंचल में बीते कई दिनों से बढ़ते तापमान से तेज धूप पसीने छुड़ा रही थी। लोगों ने गर्म कपड़ों का उपयोग कम कर दिया था, लेकिन देश के उत्तरी इलाके में बर्फबारी के चलते गुरुवार को ठंडी हवाओं ने हर किसी के कंपकंपी छुड़ा दी। सुबह लोग उठे तो सर्दी का अहसास होने लगा। हवा सर्द होने से सुबह की धूप भी सुहानी लग रही थी। दिन में भी शीतल हवा के झौंके जारी रहे। दिन में धूप भी लोगों को सुहानी लग रही थी। शाम को फिर ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ गई। (कासं.)

अधिकतम 25 डिग्री रहा तापमान
शीत लहर के चलते चौमूं इलाके में गुरुवार को अधिकतम 24 डिग्री तापमान रहा। वहीं न्यूनतम 11 डिग्री तापमान रहा। एक तरफ से गुरुवार को कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। कई दिनों बाद फिर से सर्दी का अहसास हुआ। मौसम में एकदम परिवर्तन होने से लोग भी चकित है।

ठंडी हवा से सावधानी बरतने की जरूरत

अचानक मौसम बदलाव से लोगों के मौसमी बीमारियों की चपेट में भी आने की संभावना बन रही है। कुछ दिनों से इलाके में एकाएक तापमान बढ़ोतरी से लोग बीमारियों की चपेट में है। शहर के उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुरेश जांगिड़ ने बताया कि मौसम में एकाएक ठंडक घुल गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही से जुकाम, खांसी एवं बुखार की शिकायत बढ़ सकती है।

सर्दी से बढ़ेगा उत्पादन
इधर, किसानों ने बताया कि तेज धूप के चलते अधिकतर जगहों पर जौ की फसल समय से पहले पकाव पर आ चुकी है। गेहूं फसल को लेकर भी किसान चिंतित थे, लेकिन एकाएक मौसम में आए बदलाव से किसान खुश है। उन्होंने बताया कि फसल में नमी बनी रहेगी तो फसल की बालियों में दाने का बढिया भराव आएगा। इससे उत्पादन बढेगा।

इनका कहना है–वापस लौटी सर्दी गेहूं फसल के लिए फायदेमंद रहेगी। सुबह से ठंडी हवा का जोर रहा है। पिछले दिनों बढ़े तापमान से किसान चिंतित थे। ठंडी हवा चलने एवं सर्दी होने से फसल में नमी बनी रहेगी।

—-रमेश सैनी, सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी, चौमूं।
फोटो कैप्शन: चौमूं एक खेत में गेहूं की फसल।