21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

प्रेमिका कर रही थी साथ रहने व खर्चा देने की मांग, प्रेमी ने गला घोटकर मार डाला

रेनवाल पुलिस ने किया हत्या की वारदात का खुलासा

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Apr 26, 2023

जयपुर. जिले की रेनवाल थाना पुलिस ने पांच दिन पहले बादवा गांव के सुनसान इलाके में मिली मृत महिला के मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। जिसे पुलिस टीम जसवंतगढ़ से गिरफ्तार किया है। एएसपी दूदू दिनेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को गांव में नानची देवी रैगर का शव मिला था। मृतका के देवर ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कराया था।

जिस पर एसपी डॉ. राजीव पचार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ मुकेश चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। आरोपी की तलाश में भादवा, लूणवा व आसपास के इलाके के सीसीटीवी खंगालकर आरोपी हनुमान नट तलाश की गई। इस दौरान आरोपी हनुमान के जसवंतगढ़ में होने की सूचना मिलने पर आरपीएस राजेश ढाका लाडनूं के सहयोग से आरोपी हनुमान को गिरफ्तार किया गया।
झगड़े के बाद हत्या , घर जाकर सो गया
पुलिस ने बताया कि मृतका ननची और आरोपी हनुमान के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे उसके पति व बच्चों के बीच अनबन चल रही थी। मृतका का पति दो-तीन साल से महाराष्ट्र में मजदूरी कर रहा था। प्रेम संबंध के चलते मृतका नानची आरोपी हनुमान के साथ ही रहने व खर्चा देने का दबाव बनाने लगी। बात नहीं मानने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देने लगी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा चल रहा था। 21 अप्रेल को आरोपी हनुमान दोपहर से शराब पीने लगा एवं शाम को 7:30 बजे फोन कर मृतका को घर से बाहर रास्ते बुलाकर बाइक पर खाल्डे में ले गया। जहां दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। हनुमान ने नानची का दुपट्टा लेकर उसकी गला घोटकर हत्या की कर दी और घर जाकर सो गया। सुबह वापस घटनास्थल पर भीड़ में शामिल हुआ और फरार हो गया।