दूदू. गांव की महिलाओं ने वर्षों से बंजड़ पड़े खेल मैदान को पहले संवारा फिर राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पंचायत समिति सदस्य विश्राम प्रजापत के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुरटिया के खेल मैदान में 251 छायादार पौधे रोपे। इस दौरान गांव की महिलाओं सहित पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रजापत ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान हरियाली के प्रति अलख जगा रहा है। समाजसेवी एवं पर्यावरण मित्र डेयरी सचिव रामनारायण चौधरी, घासीराम प्रजापत, रमेश कुलदीप ने बताया कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे उपयोगी हैं। इस मौके पर महिलाओं एवं ग्रामीणों ने स्वयं गड्ढे खोदकर नीम, अशोक, शहतूत, बोरसली समेत विभिन्न किस्म के पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।