माधोराजपुरा. बीची ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को तालाब में डूबने से एक उन्नीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक नरेन्द्र कुमार बैरवा अपने रिश्तेदार अंकित के साथ सुबह करीब 9 बजे भैंसों को चराने के लिए खेत की ओर जा रहा था। तालाब के समीप पहुंचते ही भैंसें पानी में चली गईं। युवक ने भैंसों को पानी से निकालने की कोशिश की लेकिन भैंसे बाहर नहीं निकली। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह पानी में डूब गया, इससे उसकी मौत हो गई।