दूदू. जिला मुख्यालय पर राजस्थान मिशन-2030 के तहत गुरुवार को उपभोक्ता जागरुकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ता मामले विभाग के तत्वावधान में जिला रसद कार्यालय दूदू के अंतर्गत जागरुकता दौड़ में उपभोक्ता, युवा, विद्यार्थियों व अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यक्तियों को उपभोक्ता अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं रैली के दौरान उपभोक्ता हितों के लिए जागरूक किया गया। जिसमें विशेष रूप से किसी भी वस्तु की खरीद के दौरान पक्का बिल लेने की उपयोगिता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी दूदू राकेश सोनी, प्रवर्तन अधिकारी राजेश बंसल व प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश खींची सहित अनेक नागरिक लोगों ने भाग लिया।