
सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजन और ग्रामीण
Bahraich Accident: बहराइच जिले के लखनऊ- बहराइच हाईवे पर सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली देहात के बसंतापुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Bahraich Accident: लखनऊ- बहराइच सीतापुर हाईवे पर सोमवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कार और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दे दी है।
बहराइच जिले की हुजूरपुर थाना के गांव सहलमपुर के रहने वाले अमित कुमार राणा और कोतवाली देहात के गजपतपुर के रहने वाले विनीत पुत्र काशीराम दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। सोमवार की देर रात बहराइच सीतापुर हाईवे पर बसंतपुर के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
देहात कोतवाली चौकी पुलिस का कहना है कि कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों को मौके पर पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
11 Feb 2025 09:46 am
Published on:
11 Feb 2025 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
