Bahraich: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद फेयरवेल पार्टी में डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bahraich बहराइच जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में तीन दिवसीय गणित किट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को लेकर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसी बीच एक प्रवक्ता ने डायट प्राचार्य को मंच पर बुला लिया। मंच पर पहुंचते ही डायट प्राचार्य महिला प्रवक्ताओं के साथ हाथ पकड़ कर ठुमके लगाते दिखे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Bahraich: यूपी के बहराइच जिले के पयागपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद विदाई समारोह को लेकर एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में भव्य मंच बनाया गया था। कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षक और विद्यालय के प्रवक्ताओं ने भाग लिया था। इस दौरान मंच पर कार्यक्रम चल रहा था। बताया जाता है कि एक प्रवक्ता ने डायट प्राचार्य को मंच पर बुला लिया। मंच पर पहुंचते ही डायट प्राचार्य प्रशिक्षु शिक्षिकाएं और प्रवक्ता का हाथ पकड़ कर नाचने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नइयो नइयो गीत पर लगाए ठुमके, मर्यादा हुई तार तार
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य का वीडियो नइयो नइयो गीत पर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग यह कहने को मजबूर हुए कि शिक्षक की मर्यादा तार- तार हो गई। मंच पर डायट प्राचार्य प्रवक्ताओं का हाथ पकड़ कर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिल्मी धुन पर चल रहे डांस को लोग कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ बता रहे हैं। जानकारों का मानना है कि एक बड़े पद पर बैठे अधिकारी को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।