23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: सऊदी अरब से पति ने रिकॉर्ड कर भेजा ‘तीन तलाक’, परिजनों ने कर दिया वो काम जो आप सोच नहीं सकते

Bahraich : घर से परदेस सऊदी अरब कमाने गए पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक की रिकॉर्डिंग भेज कर सनसनी फैला दी। यह जानकारी जब परिवार वालों को कोई हुई। तो उन्होंने वह काम किया जो आप सोच नहीं सकते है।

2 min read
Google source verification
screenshot_20230803-145722_whatsapp.jpg

सांकेतिक फोटो

Bahraich : पत्नी से मामूली बात विवाद होने के बाद सऊदी अरब कमाने गए पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसकी रिकॉर्डिंग पत्नी के मोबाइल फोन पर डाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bahraich : यूपी के बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला रानीताल निवासी शायरून का विवाह मोहल्ला निवासी जुनैद अहमद से हुआ था। महिला का कहना है कि विवाह के कुछ समय बाद पति सऊदी अरब चला गया। लेकिन ससुराल के लोग दहेज में रुपए और अन्य सामान की मांग करते रहे। जिनका साथ पति भी देता रहा। महिला का कहना है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर सऊदी में बैठे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद तलाक के रिकॉर्डिंग भी उसके मोबाइल पर भेज दी। पति के तीन तलाक दिए जाने के बाद आरोप है कि घर पर परिजनों ने भी उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। काफी दिनों तक वह सब कुछ अत्याचार सहती रही। यहां तक की परिवार के लोग उसकी आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर पिटाई कर दिया करते थे। एक दिन पिटाई के बाद उससे घर से निकाल दिया गया।

सऊदी अरब से पति ने दिया तीन तलाक परिजनों ने घर से निकाला

पीड़ित महिला सायरुंन ने बताया कि उनके पति और घरवाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करते रहे हैं। हमारे मां-बाप की जितनी पहुंच थी। उतना उन्होंने दिया। वह लोग गरीब हैं। इनकी मांग नहीं पूरी कर सकते हैं। इसलिए परिवार वालों के उसकाने पर उन्होंने सऊदी अरब से पहले फोन पर मुझे तलाक दिया। उसके बाद रिकॉर्डिंग भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक बोले- मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर सऊदी में बैठे पति जुनैद अहमद सहरसा करून ननंद बानो और साहिन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।