20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में 138 वर्ष पहले 1886 में शुरू की गई छोटी लाइन ट्रेन की सुविधा कल से हमेशा के लिए बंद हो जाएगी

लखनऊ मंडल की इकलौती छोटी लाइन की ट्रेन कल से हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अब इस लाइन को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदल जाएगा।

2 min read
Google source verification
इस प्लेटफार्म से आज अंतिम दिन चली छोटी लाइन की ट्रेन

इस प्लेटफार्म से आज अंतिम दिन चली छोटी लाइन की ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बहराइच से नानपारा नेपालगंज छोटी लाइन ट्रेन 10 फरवरी से हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। बहराइच रेलवे स्टेशन से आज शाम 3 बजे जब यह ट्रेन बहराइच प्लेटफार्म से छुटी तो उसमें सवार यात्रियों के लिए यह एक यादगार पल रहा। इसके पीछे वजह यह है कि कल यानी 10 फरवरी से छोटी लाइन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इस लाइन का आमान परिवर्तन किया जाना है।

ब्रिटिश शासन काल में 138 वर्ष पहले 15 दिसंबर 1886 को बहराइच- नानपारा- नेपालगंज रोड मीटर गेज छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। इस लाइन को अब ब्रॉड गेज में बदला जाना है। जिसके लिए 10 फरवरी 2024 से इस छोटी लाइन ट्रेन का संचालन हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। 9 फरवरी यानी आज यह ट्रेन अंतिम बार बहराइच प्लेटफार्म से नानपारा नेपालगंज के लिए रवाना हुई। 140 यात्रियों इस ट्रेन पर आज सवार हुए। छोटी लाइन की इस ट्रेन को यादगार पल बनाने के लिए इस फूल मालाओं से खूब सजाया गया था। ट्रेन में सवार यात्रियों ने खूब सेल्फी लिया। इस रूट की छोटी लाइन ट्रेन के अंतिम दिन चलने के साक्षी बने।

सुनहरी यादों को सहेजने में लग रहे यात्री

आज बहराइच रेलवे स्टेशन पर 140 यात्रियों ने अपराह्न 3 बजे, मीटर गेज लाइन पर चलने वाली अंतिम निर्धारित गाड़ी 05359 बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड विशेष सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म एक से अपने गंतव्य स्टेशनों की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान मीटर गेज रेल खण्ड के बहराइच, नानपारा एवं अन्य स्टेशनों पर रेल यात्री उक्त विशेष सवारी गाड़ी के अन्तिम सफर को अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे। उक्त विशेष सवारी गाड़ी के लोको पायलट राजकुमार वर्मा, सहायक लोको पायलट गनेश कुमार तथा गार्ड रमन कुमार पाठक थे। इस आशय की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।