
इस प्लेटफार्म से आज अंतिम दिन चली छोटी लाइन की ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बहराइच से नानपारा नेपालगंज छोटी लाइन ट्रेन 10 फरवरी से हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। बहराइच रेलवे स्टेशन से आज शाम 3 बजे जब यह ट्रेन बहराइच प्लेटफार्म से छुटी तो उसमें सवार यात्रियों के लिए यह एक यादगार पल रहा। इसके पीछे वजह यह है कि कल यानी 10 फरवरी से छोटी लाइन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इस लाइन का आमान परिवर्तन किया जाना है।
ब्रिटिश शासन काल में 138 वर्ष पहले 15 दिसंबर 1886 को बहराइच- नानपारा- नेपालगंज रोड मीटर गेज छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। इस लाइन को अब ब्रॉड गेज में बदला जाना है। जिसके लिए 10 फरवरी 2024 से इस छोटी लाइन ट्रेन का संचालन हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। 9 फरवरी यानी आज यह ट्रेन अंतिम बार बहराइच प्लेटफार्म से नानपारा नेपालगंज के लिए रवाना हुई। 140 यात्रियों इस ट्रेन पर आज सवार हुए। छोटी लाइन की इस ट्रेन को यादगार पल बनाने के लिए इस फूल मालाओं से खूब सजाया गया था। ट्रेन में सवार यात्रियों ने खूब सेल्फी लिया। इस रूट की छोटी लाइन ट्रेन के अंतिम दिन चलने के साक्षी बने।
सुनहरी यादों को सहेजने में लग रहे यात्री
आज बहराइच रेलवे स्टेशन पर 140 यात्रियों ने अपराह्न 3 बजे, मीटर गेज लाइन पर चलने वाली अंतिम निर्धारित गाड़ी 05359 बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड विशेष सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म एक से अपने गंतव्य स्टेशनों की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान मीटर गेज रेल खण्ड के बहराइच, नानपारा एवं अन्य स्टेशनों पर रेल यात्री उक्त विशेष सवारी गाड़ी के अन्तिम सफर को अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे। उक्त विशेष सवारी गाड़ी के लोको पायलट राजकुमार वर्मा, सहायक लोको पायलट गनेश कुमार तथा गार्ड रमन कुमार पाठक थे। इस आशय की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।
Published on:
09 Feb 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
