27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: नेपाल से हटा कर्फ्यू, करोड़ों का कारोबार प्रभावित आवागमन बहाल, जानिए पूरा मामला

Bahraich: पड़ोसी देश नेपाल से कर्फ्यू हटा लिया गया है। आवागमन बहाल हो गया है। कर्फ्यू के दौरान करोड़ों रुपए कारोबार प्रभावित हुआ है। आईए जानते हैं पूरा मामला

2 min read
Google source verification
screenshot_20231005-153306_whatsapp.jpg

नेपाल में कर्फ्यू हटने के बाद शुरु हुई चहल कदमी

Bahraich: नेपाल के बांके जिला में विवाद के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू लगा दिया था। जिसे अब हटा लिया गया है। नेपाल में चहल-पहल फिर बहाल हो गई है। कर्फ्यू के दौरान करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान हुआ है। नेपाल में कर्फ्यू लगने के बाद बहराइच के रुपए दिया कस्बे में भी सन्नाटा पसर गया था। लेकिन वहां भी चहल-पहल हो गई है। लोग आराम से नेपाल जाने आने लगे है।

Bahraich: नेपाल के बांके जिला में दो समुदायों के के बीच टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद हालात बेकाबू हो गए थे। बांके जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था। कर्फ्यू को अब हटा लिया गया है। दोनों देशों के बीच चहल कदमी शुरु हो गई है। इस दौरान करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। नेपाल के बांके जिला में फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया था। इसके बाद से हालत बेकाबू हो गए। जिस पर नेपाल जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया था। नेपाल जिला प्रशासन के मुताबिक बहुसंख्यक समाज के लोग जब रैली निकालने जा रहे थे। इससे पूर्व कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिससे लोग रैली नहीं निकाल पाए थे। कर्फ्यू के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से जाने वाले मालवाहक वाहन सीमा पर खड़े थे। वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बुधवार को डीएम और एसपी ने नगर पंचायत रूपईडीहा में फ्लैग मार्च किया था। बुधवार रात को बांके जिला प्रशासन ने कर्फ्यू हटा दिया है। अब पूर्व की भांति दोनों देश के लोग आवागमन कर रहे हैं। बता दे कि मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार रात आठ बजे तक कर्फ्यू रहा। कुल 36 घंटे बांके जिला के लोग घरों में कैद रहे। एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि सीमा पर शांति है। पूर्व की भांति लोगों की आईडी देखकर प्रवेश दिया जा रहा है। अब वाहन भी चलने लगे हैं।

नेपाल में 36 घंटे तक कर्फ्यू लगा करोड़ों का कारोबार हुआ प्रभावित

भारत और नेपाल के बीच प्रतिदिन खाद्यान्न तेल भारत से नेपाल और नेपाल से प्रतिदिन तमाम सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य तमाम वस्तुएं भारत से लोग जाकर खरीदारी करते हैं। 36 घंटे कर्फ्यू के दौरान माल वाहक वाहन भी कतार में खड़े रहे। इस दौरान करोड़ों रुपए के कारोबार का नुकसान होने की उम्मीद है।