20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich : नेपाल से तस्करी कर लाये गये 3.25 करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Bahraich : नेपाल से मादक पदार्थ के तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों की चौकसी से आए दिन बड़े पैमाने पर तस्करी कर लाये मादक पदार्थ पकड़े जा रहे हैं। बहराइच जिले की बौण्डी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सवा तीन करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Bahraich crime

Fff

Bahraich :बहराइच पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये गए। सवा 3 करोड़ की चरस के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन तीनों तस्करों के खिलाफ बहराइच जिले के विभिन्न थानों में वन्यजीव, मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न अपराधों के तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Bahraich : यूपी की बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर ले गए 3.25 करोड़ की चरस के साथ तीन शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करो में बहराइच जिले के बौण्डी थाना के गांव मुड़कट्टी रामगढ़ी के रहने वाले नसीम उर्फ भुर्री पुत्र नसीर 50 वर्ष के खिलाफ बहराइच जिले के विभिन्न स्थानों में मादक पदार्थों वन्य जीवों की तस्करी के 37 मुकदमे दर्ज हैं। इसी गांव के फिरोज पुत्र फौजदार के खिलाफ चोरी मादक पदार्थों की तस्करी आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 39 मुकदमे दर्ज है। वही बौण्डी थाना के गांव कन्दौसा के रहने वाले मैसर पुत्र हनीफ के खिलाफ बहराइच जिले के बौण्डी थाना के अलावा श्रावस्ती जनपद में एक दर्जन से अधिक तस्करी और विभिन्न अपराधों के मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

क्षेत्राधिकार बोले- भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार हुए तस्कर

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महसी ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बौण्डी थाना के पट्टी नहर से तस्करों को गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों शातिर तस्करों के खिलाफ बहराइच और श्रावस्ती जनपद में चोरी तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनको मिली सफलता, तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय,उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक,कुलदीप कुमार,जितेश कुमार सिंह

श्यामबिहारी चौहान,अब्दुल साकिर, प्रतीक वर्मा,रामगोपाल वर्मा,आदर्श वर्मा, शमशुद्दीन खाँ.प्रदीप यादव, अजय यादव, शशी पाण्डेय