22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाली तस्कर 40 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार, बॉर्डर पार कराने के लिए मिनटो में मिल जाते इतने रुपये

पुलिस और एसएसबी कि चेकिंग में 40 लाख रुपये की चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे बॉर्डर पार करने के लिए मिनटो में इतने रुपए मिल जाते थे।  

2 min read
Google source verification
20231211_103858.jpg

भारत नेपाल सीमा पर 1 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

भारत नेपाल की खुली सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एसएसबी के जवानों ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 लाख रुपए की चरस बरामद किया है। नेपाली तस्कर को सिर्फ बॉर्डर पार करने की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बदले में उसे 10 हजार रुपए मिलने थे।

बहराइच जिले के रुपईडीहा बॉर्डर के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान आने जाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान जवानों ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 लख रुपए की चरस बरामद हुई है। बहराइच जिले की भारत और नेपाल की करीब 97 किलोमीटर खुली सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मादक पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। नेपाली तस्कर के पास से पकड़ी गई एक किलो चरस को सीज कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 लख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए नेपाली तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 59वीं बटालियन के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में जवान यात्रीयों की जांच कर रहे थे। शाम 7.30 बजे एक नेपाली नागरिक भारत में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार हुआ। जिससे एक किलो चरस बरामद हुआ। उसे पुलिस को सौंपा गया।एसएसबी के उपकमांडेंट ने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। चरस को सीज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी और पुलिस के जवान शामिल थे।

प्रभारी निरीक्षक बोले- एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया

रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। कार्यवाई के दौरान एसएसबी और पुलिस के जवान शामिल रहे।