
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग
Bahraich News : देश के जंगलों में पाए जाने वाला चीतल अपनी प्रजाति का अंतिम जीव है। इसे चित्तीदार हिरण भी कहते हैं। अंग्रेजी में इसे स्पॉटेड डियर, हिंदी में चीतल, तमिल में पूली कहते हैं। वन विभाग की टीम ने जंगल में निगरानी के दौरान वन्य जीव शिकारी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चीतल की सींग कुल्हाड़ी एक बोरा और बाइक बरामद किया है।
Bahraich News : यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग वन विभाग की टीम जंगल की निगरानी के लिए निकली थी। टीम को जंगल में बाइक सवार युवक बोर में कुछ लेकर जा रहा था। टीम ने उसे आगे बढ़कर रोककर उसकी तलाशी लिया। तो उसके कब्जे से चीतल की दो सींग कुल्हाड़ी और एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार शिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया आरोपी बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव त्रिलोकी गौढ़ी का रहने वाला है। वन विभाग की टीम को पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम छोटकन्ना उर्फ हरीशचंद्र बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुजौली रोहित कुमार, वन दरोगा मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल थे।
प्रभागीय वनाधिकारी बोले- आरोपी को भेजा गया जेल
इस संबंध में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि रोज की तरह वन विभाग की टीम जंगलों की निगरानी के लिए निकली थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर बोर में कुछ लेकर जाते हुए दिखाई पड़ा। उसकी निगाह जब वन विभाग के टीम पर पड़ी तो उसने भागने की कोशिश किया। टीम ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चीतल की दो सींग एक बोरा और बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
Published on:
15 Sept 2023 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
