
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर
जल विद्युत परियोजना के लिए सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी जानकारी संखुवासभा हवाईअड्डे के कंट्रोल रूम को दी गई। तत्काल राहत बचाव कार्य के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया। संखुवासभा हवाईअड्डे के प्रमुख भानु कोइराला के मुताबिक, हेलीकॉप्टर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुखिया कोइराला ने कहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
भारतीय सीमा के रुपईडीहा कस्बे के नेपालगंज संखुवासभा के भोटखोला-4 में सिमरिक एयर का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। भोटखोला ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष वांग चेडर लामा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ऊपरी अरुण जलविद्युत परियोजना के लिए सामग्री ले जा रहा हटिया गोला के चोंगग्रांग से उड़ रहा हेलीकॉप्टर सिप्रारंग के डांडा में एक पेड़ से टकरा गया।
दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
संखुवासभा हवाईअड्डे के प्रमुख भानु कोइराला के मुताबिक, हेलीकॉप्टर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुखिया कोइराला ने कहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले सैनिक खंडबाड़ी से एक हेलीकॉप्टर बचाव के लिए भेजा गया था। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के मुताबिक लुकला में सिमरिक एयर का एक और हेलीकॉप्टर भी बचाव के लिए घटनास्थल पर गया है। प्रवक्ता सितौला ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट सुरेंद्र पौडेल के सिर में चोट लगी है।
Published on:
05 May 2023 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
