
घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते
बहराइच में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
यूपी के बहराइच जिले में तिलक चढ़कर लौट रहे टैंपो सवार लोगों को डंपर ने हुजूरपुर रोड पर मदनी हॉस्पिटल के निकट टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। टैंपो के परखच्चे उड़ गए। टैंपो में सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग से अधिक लोग घायल है। 10 लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी कैसरगंज लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इनकी हुई मौत, ये हुए घायल
बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के मदनी हॉस्पिटल के निकट डंपर ने टैंपो को टक्कर मार दिया। जिसमें भगवान प्रसाद पुत्र सागर (48) वर्ष निवासी लाला पुरवा थाना हुजूरपुर, अनिल पुत्र नन्हे निवासी ग्राम अहिरन पुरवा उम्र 15 वर्ष, खुशबू पत्नी रामअचल उम्र 35 वर्ष निवासी अहिरन पुरवा, जयकरन पुत्र दयाराम उम्र 40 वर्ष निवासी लाला पुरवा, हरिश्चंद्र पुत्र बृजलाल उम्र 45 वर्ष निवासी लाला पुरवा, सभी थाना हुजूरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा नन्हे उम्र 25 वर्ष, सुनीता देवी उम्र 50 वर्ष चंदन उम्र 10 वर्ष निवासी, अहिरन पुरवा सत्यम उम्र 7 वर्ष, राजित राम 12 वर्ष, मंगल उम्र 70 वर्ष, कैलाश उम्र 50 वर्ष, रामदीन उम्र 70 वर्ष , नंदलाल उम्र 45 वर्ष, प्रदीप उम्र 10 वर्ष, निवासी ग्राम निवासी गण अहिरन पुरवा थाना हुजूरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- दुर्घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है तथा मृतक पांचो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। डंपर चालक डंपर सहित फरार हो गया है। परिवार तिलक चढ़ा कर लौट रहा था।
भाई बोला दीदी की तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे
घायल राजितराम ने बताया कि वह अपने दीदी का तिलक लेकर रुकनपुर गया हुआ था। जब वह वापस आ रहा था तो कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई।
Published on:
05 May 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
